Friday, July 31, 2015

संस्कार bhavisya ka nirmaan






एक समय था जब कोई रिस्तेदार या बुजुर्ग घर पर आता था तो बच्चे अपने आप उनके पैर छू लिया करते थे और  आज माता पिता के कहने पर भी झिझक महसूस होती है आपने तो अपने माता पिता से दिए हुए संस्कार सहेज लिए लेकिन- क्या आने वाली पीढ़ी इन संस्कारो को अपने बच्चो को दे पायेगी

संस्कार जरूरी

  सही दिशा के लिए संस्कार जरूरी है वक्तित्व का सही या  गलत होना संस्कारो पर ही निर्भर करता है संस्कार अच्छे होंगे तो नई पीढ़ी को सही दिशा मिलेगी समाज में भध रही अपराधिक घटनाए कही न कही संस्कारो के आभाव की तरफ इशारा  करती है बेहतर समाज के लिए नई पीढ़ी को संस्कारो से सींचे जाने की  जरुरत है -----------------अरुण त्यागी

संस्कार पहली शिक्षा

हम अपने बचो में जो देखते है वो कही न कही हमारा ही प्रतिबिम्ब होता है बचपन में बचो को जो सिखाया जाता वो उनकी रगो में खून की तरह दौड़ता है बड़ो को सम्मान देने की वयवस्था  बच्चो की पहली शिक्षा होती है लेकिन  पीढ़ी  कही न कही उससे वंचित नजर आती है ----------साधना

हम खुद जिम्मेदार 

एकल  परिवार में रह कर हम खुद अपने संस्कारो को भूल रहे है जिन चीजो को हम भूल चुके है उनेह बच्चो को कैसे दिया जा सकता है हम खुद अपने माता पिता के पैर नहीं छूते  तो हम खुद अपने बच्चो से कैसे ये उम्मीद करेंगे की वो अपने बड़े बुजुर्गो को वो सम्मान दे पाएंगे जिसके वो हकदार है ------------संजय चौहान

दोस्तों  हमारा भारत वर्ष जिसकी नीव ही संस्कारो पर रखी गई है हमारे महान ग्रन्थ जिनमे हमारे  संस्कारो का महत्व विस्तार पूर्वक बताया गया है इन ग्रन्थऔ  को लिखने वालो ने अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए सब कुछ सहज कर दिया गया है अगर हम सब उनके आदर्शो पर चले तो हमारे देश से बहुत सी अपराधिक घटनाए खत्म हो जाएंगी पुराने ऋषि मुनियो ने हर विज्ञान को धर्म से जोड़कर बताया है ताकि लोग उनका अनुसरण करे उदहारण -हम अपने बचपन से ही देखते आए है की जब भी हम नदियों के साथ से गुजरते है तो उसमे सिक्का फेकते है ये रीती बहुत प्राचीन है फर्क सिर्फ इतना आया है की पहले लोग ताम्बे का सिक्का फेक कर जल को सुध रखते थे और आज हम स्टील का सिक्का फेक कर जल को दूषित करते है दोस्तों आप चाहे किसी भी धर्म के हो आपको अपने  ग्रन्थऔ में छिपी हुई उन विज्ञान  का अनुसरण करना है जो हमारे पूर्वज हमारी प्रकृति को बचाने के लिए छोड़ गए  है-------------------------------




क्रोधी बालक                                                                                                                                            




मेरे दोस्तों अगर आप के पास भी कोई  मोटिवेशनल कहानी या समाज से जुडी कोई  महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप अपने साथियो के साथ बाटना चाहते है तो आप का स्वागत है आप अपनी कहानी मुझे मेल कर सकते है और साथ में अपनी फोटो भी भेज सकते है कहानी पसंद आने पर आपके फोटो के साथ ब्लॉग पर पोस्ट की जाएगी मेल करे:   agentvikash.lic@gmail.com

No comments: