Monday, June 29, 2015

थोड़ा इधर भी

जब से हमने अक्षरों को पहचानना सीखा तब से हमें 'ग' से गधा, गमला, गागर या फिर और अधिक हुआ तो गाय बताया गया जिसको आज तक हम नहीं भूले। मुझे आश्चर्य होता है कि बतानेवालों ने हमें 'ग' सेगरीबक्यों नहीं बताया?जबकि गरीब ही गरीब दिखाई देते हैं चारों तरफ, ऐसा कोई शहर या गांव नहीं जहां गरीब न दिखाई दें।भारत गरीबों का मुल्क है, गरीब इसका आधार है जिस पर सारा देश टिका है लेकिन सबसे अधिक उपेक्षित है तो वह है गरीब। बेचारा जिस सड़क या इमारत बनाने में खून-पसीना पानी की तरह बहाता है उसमें उसका कोई नामो-निशान तक नहीं होता, उद्घाटनकर्ता का नाम बड़े-बड़े अक्षरों में कीमती पत्थरों में अंकित कराया जाता है। गरीब सारीजिंदगी गुमनाम रहता है। मानकों की मानें तो देश में गरीब नाम का कोई जंतु है ही नहीं।अब आप कहेंगे कैसा सिरफिरा रागआलाप रहे हैं जनाब, जहां नज़र दौड़ा दो वहीं दो-चार गरीबों से मुलाकात न हो ऐसा कभी सपने में भी नहीं सोच सकते।अरे हां भाई साहब! लगता है अभी तकआपने अमीरों वालों चश्मा नहीं आंख पर चढ़ाया वरना मेरी बात पर आंख खोलकर विश्वास कर लेते। मानक चिल्ला-चिल्लाकरबता रहे हैं कि भारत गरीबों का देश नहीं बल्कि रइसों का मुल्क है। जो बत्तीस रुपए में दिन-रात काट ले वह गरीब थोड़े कहा जाएगा।सावन के अंधे को हरा-हरा ही सूझता है। संसद की वी.वी.आई.पी. कैंटीन में दस-पंद्रह रुपए में भरपेट बिरयानी-पुलाव या फिर खीर-पूड़ी खाने वाले मानक निर्धारकों को क्या पता कि गरीबी क्या चीजहै? दिन भर जी तोड़ मेहनत करने के बाद जब कोई गरीब मजदूर सब्जी की दुकान पर जाकर आलू-प्याज-टमाटरके दाम पूछता है तो कान खड़े हो जाते हैं। वह केवल सब्जियों के दर्शनमात्र से तृप्ति महसूस कर लेता है औरउसका परिवार नाम सुनकर।बेचारा सोचता है 'अगर मैं इनको खरीदूंगा तो अन्य चीजे कैसे लूंगा? क्या कच्ची सब्जियां ही खाकर रात काटेंगे?'यही सोचकर गरीब मन मारकर 10-15 रुपए की मिर्चियां खरीदकर चटनी बना लेता है और उसी से चावल या रोटियां आराम से खा और खिला देता है। गरीब के बच्चे भी समझदार होते हैं, जिद करना तो जानते ही नहीं। करेंभी तो कौन पूरी होंगी? यह बात वे भली-भांतिजानते हैं।सुबह उन्हें पिज्जा-बर्गर नहीं बल्कि बासी रोटियां थमा दी जातीहैं, जिन्हें वे बड़े ही चाव से छीन-झपटकर खाते हैं। गरीब सारी जिंदगी अर्ध नग्न रहता है, किसी तरह अपने तन को ढंक ले यही सबसे बड़ी बात है। बेचारा गरीब पूरे जीवन आधा पेट खाकर और आधा पहनकर गुजारा करते हैं। सपना देखना गरीब की आदत होती है। सपने में तो वह राजभोग का आनंद उठा लेता है परंतु हकीकत में इन सबसे दूर। गरीब की जिंदगी वैसे तो बदरंग होती है लेकिन उसका संबंधरंगों से बहुत ज्यादा होता है। गरीबी की रेखा पता नहीं किस रंग की है किंतु ऊपर वाले पीले कार्ड वाले और नीचे वाले सफेद एवं लाल कार्ड वाले कहलातेहैं।सफेद-लाल कार्ड वालों को हर माह गेहूं-चावल सरकारी राशन की दुकान से दिया जाता है। लगता है सरकार भी जानती है कि गरीब के पेट की आग इतनी प्रबल होती है जो सबकुछ जला यानी पचा सकती है, तभी तो सड़ा-गला दिया राशन जाता है। वह भी अगर दो माह लगातार मिल जाता है तो गरीब भगवान का शुक्रिया अदा करता है।गरीब सच्चा कर्मयोगी होता है 'कर्म ही पूजा है' के सिद्धांत परचलता है। दिनभर काम करके थक हारकर रात में भरपूर नींद लेता है उसे नींद की गोलियां नहीं लेनी पड़ती हैं। गरीबअपने बच्चों को होमवर्क की जगह खेतवर्क याफिर ढाबावर्क सिखाता है। क्या करे पेट पूजा के अलावा काम न दूजा। मानसिक भूख से जरूरी है पेट की भूख मिटाना। 'पेट के भूगोलमें उलझा हुआ है गरीब।'उसे क्या पता देश-दुनिया में क्या घटित हो रहा है? मुझे बहुत दुख है कि जिनके जीवन पर लिख रहा हूं वे गरीब पढ़ भी नहीं पाएंगे। गरीब को किसी तरह दिन काटने की पड़ी है।




इन्हे भी पढ़े
The existence of God ईशवर का आस्तित्व
the spirit of your vehicle (ड्राइवर देश का आंतरिक सिपाही )
सोच बदलो जिंदगी बदलेगी
जाति धर्म और समाज
क्रोधी बालक                                                                                                                                            


मेरे दोस्तों अगर आप के पास भी कोई  मोटिवेशनल कहानी या समाज से जुडी कोई  महत्वपूर्ण जानकारी है जो आप अपने साथियो के साथ बाटना चाहते है तो आप का स्वागत है आप अपनी कहानी मुझे मेल कर सकते है और साथ में अपनी फोटो भी भेज सकते है कहानी पसंद आने पर आपके फोटो के साथ ब्लॉग पर पोस्ट की जाएगी मेल करे:   agentvikash.lic@gmail.com







No comments: